• शैफाली वर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर चलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक पूरा किया।

  • शैफाली के नाम अब महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

Watch: 6,6,1- शैफाली वर्मा ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, हासिल कर ली सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने की उपलब्धि
शैफाली वर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। 20 वर्षाय शैफाली ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद ही बेबाक अंदाज में पहले शतक और फिर दोहरा शतक पूरा कर लिया।

बता दें कि शैफाली ने भारतीय मेंस टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए पहले तो लगातार दो छक्के जड़ दिए। इसके बाद सिगल लेकर खास उपलब्धि हासिल कर ली। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत पूरी भारतीय टीम शाफाली के लिए तालियां बजाती नजर आई।

अपनी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की। रन आउट होने से पहले शैफाली ने 23 चौके और 8 छक्कों की मदद से 197 गेंदों में 205 रन की शानदारी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली हैं स्मृति मंधाना! रिकॉर्ड से लेकर एक्शन तक सब कुछ एक जैसा

देखें वीडियो:

सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का बना दिया रिकॉर्ड

बता दें कि शैफाली के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। उन्होंने महज 194 गेंदों में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने 248 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया था। खास बात ये है कि सदरलैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

चेन्नई में खेला जा रहा इकलौता टेस्ट

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलने भारत दौरे पर आई हुई है। वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने 3-0 से बाजी मारी। वहीं, अब इकलौते चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसके बाद टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup का अपडेटेड शेड्यूल जारी, इस दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम

टैग:

श्रेणी:: वीडियो शैफाली वर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।