आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोला था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 17वें आईपीएल सीजन खेले अभिषेक अपनी टीम को अच्छा स्टार्ट देने के लिए मशहूर हो गए था। लेकिन, लगता है युवा बल्लेबाज के ऊपर से आईपीएल का भूत अब तक नहीं उतरा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टी20 लीग खत्म होने के बाद भी उनका बल्ला शांत होने के नाम ही नहीं ले रहा है।
बता दें कि अभिषेक गुरूग्राम में खेले जा रहे एक लोकल टूर्नामेंट शेरे पंजाब टी20 ट्रॉफी में अपना भाग्य आजमाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात ही कर दी। युवा बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 25 गेंदों में शतक जड़ दिया। अभिषेक ने कुल 103 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 14 छक्के जड़ डाले। उनकी पारी के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गेंद को सीमा रेखा के पार भेजते दिखे।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा को चप्पल से मारने की बात कर रहे हैं युवराज! जानें MI के गेंदबाजों की खबर लेने वाले युवा बैटर से क्यों नाराज हैं युवी?
देखें वीडियो:
Abhishek Sharma seen playing in a local club match in Gurugram right after the IPL. He scored 103 runs off 26 balls, including 14 sixes and 4 fours.
Scorecard ⬇️ pic.twitter.com/i41mGU513v
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 7, 2024
17वें आईपीएल सीजन में अभिषेक के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो उन्होंने कुल 13 मैचों में 467 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 350 का था जो उन्हें बाकी के बल्लेबाजों से अलग बना रहा था। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद युवा बल्लेबाज को निराशा हाथ लगी। टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक जगह बनाने में नाकाम रहे। लेकिन, जिस तरह से वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब उन्हें भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल जाए।
युवराज सिंह से ली है ट्रेनिंग
बता दें कि अभिषेक को ट्रेनिंग किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह से मिल रही है। जिस तरह से यह युवा बल्लेबाज आसानी से छक्के मारता है, उसमें युवराज की भी झलक देखने को मिल जाती है।