• टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज का गुस्सा सांतवें आसमान पर है।

  • टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा, खिलाड़ियों पर जमकर निकाल रहे अपना भड़ास
पाकिस्तान (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरूआती बेहद खराब रही है। बाबर आजम एंड कंपनी को अपने पहले ही मैच में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा जब अमेरिका ने सुपर ओवर में पांच रन से पटखनी दे दी। ऐसे में पाकिस्तान को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे मैचों में अच्छा खेलना था, लेकिन टीम को दूसरा झटका तो उस वक्त लगा जब भारत ने भी न्यूयॉर्क में 6 रन से शिकस्त दे दी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में जाहिर है, फैंस का गुस्सा फूटना।

खासतौर पर पाकिस्तान के कई बड़े सेलिब्रिटी को यकीन ही नहीं हो रहा उनकी टीम 120 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी। यही वजह है कि वे अपनी टीम पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई हस्तियों ने तो पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए तो कुछ ने पाकिस्तान को आगे सपोर्ट न करने तक की बात कह दी है।

Shaan Shahid
शान शाहिद (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, राईटर और डायरेक्टर शान शाहिद का कहना है कि पाकिस्तान टीम ने उनका रेस्पेक्ट खो दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्टार एक्टर ने कहा, “टीम ग्रीन, आप हमारे सम्मान, प्यार और समर्थन के लायक नहीं हैं। आप क्रिकेट के जोकर बन गए हैं। प्रबंधन और आप सभी ने पाकिस्तान से प्यार करने वाले और पाकिस्तान में जीने वाले सभी लोगों को निराश किया है।”

Mawra Hocane
मावरा हुसैन (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है बाबर आजम’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दे डाला अजीबोगरीब बयान

अभिनेत्री मावरा हुसैन भी पाकिस्तान हार से हैरान थी। उन्होंने कहा, “जब लगता है जीतने लगे हैं, हार जाते हैं। जब लगता है हारने लगे हैं, तब भी हार जाते हैं। जब लगता है टूर्नामेंट में कुछ निकल जाए, फाइनल में उलझन में हार जाते हैं। जब लगता है ग्रुप के टॉप 2 में आही जाती हैं, तब भी ग्रुप में ही हार जाते हैं। इतना तू बता दें कि हम करें तो क्या उम्मीद करें?”

Ahmed Ali Butt
अहमद अली बट (फोटो: ट्विटर)

पॉडकास्टर अहमद अली बट ने टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान की तुलना मुहल्ले की टीम से कर दी है। गुस्सा जाहिर करते हुए बट ने कहा, “तुम लोग पीएसएल के जोगे हो! जहां तुम्हारा अहंकार और बादशाहत चलती है! असल दुनिया में तुम्हारी कोई औकात नहीं! अगले साल पाकिस्तान को क्वालीफिकेशन के लिए खेलना होगा। गली-मुहल्ले की टीम तुम लोगों से बेहतर है। घटिया चयन समिति से घटिया टीम तक।”

Areeba Habib
अरीबा हबीब (फोटो: ट्विटर)

अभिनेत्री अरीबा हबीब भी पाकिस्तान की हार से नाखुश हैं। उन्होंने कहा, “बाबर आजम, शादाब और सभी बल्लेबाजों के लिए यह बहुत बड़ी शर्म की बात है।”

Asim Azhar
असीम अजहर (फोटो: ट्विटर)

सिंगर और गीतकार असीम अजहर ने तो अपनी टीम की हार से इतना परेशान हैं उन्होंने साफ कर दिया अब वह इस टीम को सपोर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा, “हमेशा के लिए अलविदा। मैं इस बकवास से तंग आ चुका हूँ।”

यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान! सुपर-8 में जगह बनाने के लिए करना होगा ये काम

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।