• टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद नसीम शाह मैदान पर ही रोने लगे।

  • बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 119 रनों का पीछा करते हुए महज 113 रन ही बना सकी।

Watch: भारत से हार के बाद पाकिस्तान के नसीम शाह का रो-रो होकर हुआ बुरा हाल, वीडियो आया सामने
नसीम शाह (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा है। टीम इंडिया ने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को लो स्कोरिंग मैच में 6 रन से हरा दिया। भारत के 119 रनों का पीछा कर रही बाबर आजम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। छोटे स्कोर को चेज न कर पाने का दुख पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के चेहरें पर साफ देखा सकता था।

खासतौर पर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को तो अपनी टीम की हार बर्दास्त ही नहीं हुई। आलम यह था कि मैच खत्म होने के बाद वो बच्चों की तरह रोने लगे। टीम के साथी शाहीन शाह अफरीदी उन्हें मैदान पर चुप कराते हुए दिखे। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नसीम को सद्भावना देते नजर आए।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है बाबर आजम’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दे डाला अजीबोगरीब बयान

नसीम ने की शानदार गेंदबाजी

बता दें कि भारत के 119 रन पर ऑलआउट करने में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। नसीम ने सबसे पहले भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली का विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल को भी अपना शिकार बनाया। नसीम यही नहीं रूके, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 21 रन दिए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान की हार पर बोले बाबर आजम

छोटे लक्ष्य का पीछा न कर पाने के बाद पाकिस्तानी टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस सभी खराब प्रदर्शन के लिए टीम को लताड़ लगा रहे हैं। वहीं, कप्तान बाबर ने हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा- ‘हमने बल्लेबाजी में लगातार दो विकेट गंवाए और बहुत सारी डॉट गेंदें खेलीं। सोच बस ये थी कि सामान्य खेलें। सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते रहें और बीच-बीच में एक चौका लगाएं। पर उस दौरान बहुत सारी डॉट गेंदें हो गईं। निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। हमारी कोशिश पहले छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की थी। लेकिन एक विकेट जल्दी गिरने से, पहले छह ओवरों में फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर के लिए बुमराह या नसीम में कौन है बेहतर? बाबर आजम का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 नसीम शाह वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।