• अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली को खास तोहफा दिया है।

  • टी20 वर्ल्ड कप में विराट अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली को दिया खास तोहफा, आप भी देखकर कहेंगे जोड़ी हो तो ऐसी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। चूंकि, पूरी दुनिया में आज यानि 16 मार्च को लोग फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार बैटर को अपनी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा से खास तोहफा मिला है।

दरअसल, अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फादर्स डे को लेकर खास पोस्ट किया है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। इसमें एक पेपर पर पैरों के निशान दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे बेटी वामिका और बेटे अकाय के पैरों के निशान है। साथ ही लिखा है, हैप्पी फादर्स डे।  पोस्ट के साथ अनुष्का ने एक बेहद खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा है- एक व्यक्ति कई सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है! हैरान करने वाला हम आपसे प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से पहले इन हसीनाओं के साथ जोड़ा गया विराट कोहली का नाम; देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि विराट से शादी करने के बाद अनुष्का फिल्मों से दूर हो चुकी है। वह ज्यादातर अपनी फैमिली के साथ ही वक्त गुजार रही है। इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। वह विराट को हमेशा सपोर्ट करती हैं। आईपीएल के अलावा अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले टी20 वर्ल्ड कप मैचों में भी वह भारतीय खिलाड़ी की हौसलाफजाई करने के लिए स्टैंड्स में नजर आ चुकी हैं।

वर्ल्ड कप में शांत है कोहली का बल्ला

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट भारतीय टीम बतौर ओपनर खेल रहे हैं, लेकिन वे अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वर्ल्ड कप के तीन ग्रुप मैचों में तो वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं। अमेरिका के खिलाफ तो वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, विराट जिस तरह के बल्लेबाज हैं उन्हें फॉर्म में वापसी करने के लिए महज एक पारी की दरकार है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस से क्रिकेटर की पत्नी तक ऐसा रहा अयोध्या में जन्मी अनुष्का शर्मा का सफर, जानें डिटेल्स

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।