पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। आलम यह है कि साल 2015 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर की आज के दौर में हर जगह चर्चा होती है। यहां तक कि उनकी तुलना भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से भी कर दी जाती है।
जहां एक तरफ बाबर मैदान पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की अच्छी धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं तो दूसरी ओर वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। बाबर बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं जिसकी आए दिन तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है। आज हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर की गर्लफ्रेंड का खुलासा करेंगे जो खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब ट्रेंड कर रही है जिसमें बाबर एक लड़की के साथ खाना खाने के बाद तस्वीरे खिंचाते नजर आए। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- बाबर आजम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करते हुए, जल्द ही यह दोनों शादी करेंगे। फैंस यह मान बैठे है कि तस्वीरों में दिखाई दे रही लड़की बाबर के साथ रिलेशनशिप में है और ये दोनों बहुत जल्द शादी रचाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: लाइव मैच में ‘जिम्बाबर-जिम्बाबर’ सुनकर आपा खो बैठे बाबर आजम, खुलेआम दी बोतल से मारने की धमकी
बाबर आजम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करते हुए, जल्द ही यह दोनों शादी करेंगे pic.twitter.com/wsAh3HFnIB
— Sachhi Khabars (@sachhikhabars) January 23, 2024
बहरहाल, तस्वीर में दिख रही लड़की को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है और न ही अभी तक उसकी बाबर के साथ रिश्ते की कोई भी आधिकारिक खबर है। अंत में बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी को किसी लड़की के साथ जोड़ा गया है। पिछले साल पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ भी बाबर के ऱिश्ते की खबर ने सुर्खियां बटोरी थी जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं था।