टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट के सुपर-8 में पहुंचने में नाकाम रही। इसी के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया जिसके बाद फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी सभी टीम की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इन सबके बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्कान के कोच बने गैरी कर्स्टन ने भी खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी टीम में एकता की भारी कमी है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं है। वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं। हर कोई बंटा हुआ है। विभिन्न टीमों के साथ अपने अनुभव में, मुझे कभी भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।”
Pakistan coach Gary Kirsten has made a surprising statement about the team:
“There’s no unity in the Pakistan team. They call it a team, but it isn’t. The players aren’t supporting each other; everyone is divided. In my experience with various teams, I’ve never encountered such…
— Atul (@tiwariaatul) June 17, 2024
इसके अलावा कर्स्टन ने बताया है कि कई खिलाड़ियों को तो ये बात भी पता नहीं कब कैसा शॉट खेलना है। ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया कि जो भी खिलाड़ी मानकों पर खरा उतरेगा, उसे टीम में जगह मिलेगी वरना उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कप्तानी में फेल हुए बाबर आजम! आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन दे रहा गवाही
टी20 वर्ल्ड कप से पहले गैरी को नियुक्त किया गया था कोच
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कोच गैरी को इस पद पर नियुक्त किया। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जिसे गवां दिया जबकि वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन बेहद बेकार रहा। ऐसे में गैरी का गुस्सा होना जाहिर है। बहरहाल, पाकिस्तान टीम को अगस्त महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेलना है, ऐसे में माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका में अपने घर चले जाएंगे।