• टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के मैचों को टीवी पर फ्री में देखा जा सकेगा।

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून को हो चुका है।

अब टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए नहीं देना होगा एक पैसा, इस चैनल ने भारत के सभी मैचों को फ्री में दिखाने का किया ऐलान
टीम इंडिया (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को हो चुका है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अभियान की शुरूआत से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर है।

गौरतलब है कि भारत के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले हॉटस्टार पर देख सकेंगे। हालाकि, टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स का प्लान खरीदना पड़ेगा। वहीं, अब टीवी के जरिए मैच देखने वाले फैंस को अब टीवी ऑपरेटर्स को कोई रूपए देने के जरूरत नहीं होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रसार भारती ने ऐलान कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी मैचों का फ्री में लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने ये जानकारी वर्ल्ड कप के लिए अपना स्पेशल एंथम ‘जज्बा’ के लॉन्च कार्यक्रम में दी।

यह भी पढ़ें: क्या कर रहे हैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी?

वहीं, बताते चलें कि 29 जून को खत्म होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले मुकाबले को भी डीडी स्पोर्ट्स फ्री में लाइव दिखाएगा। इसके बाद 27 जुलाई से सात अगस्त तक भारत और श्रीलंका के बीच खेले खेले जाने वाले वनडे और टी20 सीरीज का प्रसारण भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।

10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। इसके बाद से भारतीय टीम को हर बार असफलता हाथ लगी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा एंड कंपनी 10 साल के सूखे को इस बार खत्म कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती’, भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर ने कर दिया बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।