• भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई।

  • मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान में एक फैन पहुंच गया जिसके बाद अमेरिकी पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

T20 WC 2024: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में पहुंचे फैन पर पुलिस कर रही थी सख्ती, फिर हिटमैन ने किया दिल जीतने वाला काम
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। तभी तो टीम इंडिया के खिलाड़ी फैंस के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। खिलाड़ियों की बात करें तो खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस वक्त फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जहां आईपीएल 2024 में भी इसका उदाहरण देखने को मिला जब फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने मैदान पर पहुंच गए था। कुछ ऐसी ही घटना टी20 वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में भी देखने को मिली है।

दरअसल, बीते शनिवार (1 जून) को भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 61 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली है। हालांकि, जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी, इस दौरान सुरक्षा में भारी चूक हो गई। हुआ यूं कि, मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस रोहित शर्मा से मिल लिया। इस घटना को देकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गई। हालांकि, अमेरिका की नसाऊ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैदान में ही उस फैन को धर-दबोचा। लेकिन, लगता है हिटमैन को अपने फैन के साथ हो रही सख्ती कुछ रास नहीं आई।

बता दें कि, हिटमैन अपने फैन के साथ सख्ती कर रहे पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश करते नजर आए कि उसके साथ थोड़ी नरमी से पेश आए और चोट न पहुंचाए। कुल मिलाकर कहे तो रोहित अपने फैन के लिए चिंतित नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल और 2027 WC में खलने को लेकर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए हिटमैन ने क्या कुछ कहा

यहां देखें वीडियो:

 

गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ISIS-K ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की धमकी दी है। इसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को वर्ल्ड कप मैच में किसी तरह से बाधा उत्पन्न करने की साजिश रची जा रही है। जिसके बाद नसाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी को देखते हुए मैच के दौरान सुरक्षा में भारी इजाफा कर रखा है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, जानें सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने कहां तक की है पढ़ाई

टैग:

श्रेणी:: न्यूज़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।