भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। तभी तो टीम इंडिया के खिलाड़ी फैंस के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। खिलाड़ियों की बात करें तो खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस वक्त फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जहां आईपीएल 2024 में भी इसका उदाहरण देखने को मिला जब फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने मैदान पर पहुंच गए था। कुछ ऐसी ही घटना टी20 वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में भी देखने को मिली है।
दरअसल, बीते शनिवार (1 जून) को भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 61 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली है। हालांकि, जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी, इस दौरान सुरक्षा में भारी चूक हो गई। हुआ यूं कि, मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस रोहित शर्मा से मिल लिया। इस घटना को देकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गई। हालांकि, अमेरिका की नसाऊ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैदान में ही उस फैन को धर-दबोचा। लेकिन, लगता है हिटमैन को अपने फैन के साथ हो रही सख्ती कुछ रास नहीं आई।
बता दें कि, हिटमैन अपने फैन के साथ सख्ती कर रहे पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश करते नजर आए कि उसके साथ थोड़ी नरमी से पेश आए और चोट न पहुंचाए। कुल मिलाकर कहे तो रोहित अपने फैन के लिए चिंतित नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल और 2027 WC में खलने को लेकर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए हिटमैन ने क्या कुछ कहा
यहां देखें वीडियो:
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
– Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ISIS-K ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की धमकी दी है। इसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को वर्ल्ड कप मैच में किसी तरह से बाधा उत्पन्न करने की साजिश रची जा रही है। जिसके बाद नसाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी को देखते हुए मैच के दौरान सुरक्षा में भारी इजाफा कर रखा है।