टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आगाज बेहद खराब रहा क्योंकि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अपने पहले ही मैच में अमेरिका जैसी नॉन रेगुलर टीम से हार गई। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट का यह पहला उलटफेर था। वहीं, छोटी टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान के फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी फैन गर्ल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो डलास में पाकिस्तान की हार के बाद का है। वीडियो में साफ देखा जा सकती है फैन गर्ल अपनी टीम की हार से बेहद निराश है। इस दौरान वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है।
फैन गर्ल यह कहती हुआ नजर आई- “दिल कैसे बड़ा करें, एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे। तोड़-तोड़ के दिल को खत्म कर दिया है…. चकनाचूर कर दिया है। कहां से मैं दिल बड़ा करूं। ये जीतते कम हैं और हारते ज्यादा हैं। हम तो पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए हमेशा मौजूद हैं, लेकिन आप कब हमें परफॉर्मेंश दिखाएंगे। आप हर बात हवाओंं में बाते करतें हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पाते। अब तो मुझे ये सचमुच लगता है कि आपलोग खेलने नहीं बल्कि घुमने आते हैं। आपको फैंस के जज्बातों का कोई ख्याल नहीं है। उन्हें पैरों तले रौंद दिया जाता है। मैं थक गई हूं पाकिस्तानी टीम से।”
यह भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर क्रिकेटर्स, लिस्ट में बाबर आजम का नाम शामिल नहीं
यहां देखें वीडियो:
A overseas, Pakistan Cricket and Babar Azam fan Nabiha Got emotional on Pakistan defeat.💔💔#PakvsEng #Babar pic.twitter.com/OM2vqBea8h
— Wasim Akram🇵🇰 (@Wasi__Akram) May 26, 2024
सुपर ओवर में हारा पाकिस्तान
दरअसल, 6 जून को खेले गए पाकिस्तान और अमेरिका का मुकाबला ड्रॉ हो गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की टीम ने 159 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। जवाब में मोनांक पटेल की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम ने भी 159 रन बना लिया जिस वजह से मैच का फैसला सुपर ओवर पर चला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बना दिए जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 13 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रन से हार गई।
अंत में बताते चलें कि पाकिस्तान अब वो टीम बन चुकी है जिसे आईसीसी टूर्नामेंट में छोटी-छोटी टीमों से हार का मुंह देखना पड़ा है। चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिमबाब्वे के खिलाफ मिली हार हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान से मिली शिकस्त थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी कर पाती है या नहीं।