टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का आगाज जीत का साथ हुआ है। न्यूयॉर्क में खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। वहीं, मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फैंस का प्यार देखने लायक था। इस दौरान पूरा स्टेडियम ‘कोहली को बॉलिंग दो’ के नारों से गूंज उठा।
दरअसल, मैच में जब कोहली फिल्डिंग कर रहे थे, इस दौरान फैंस काफी उत्साहित नजर आए। आलम यह था कि फैंस उनसे गेंदबाजी करने की मांग करने लगे। ‘कोहली को बॉलिंग दो’ यानि वे कप्तान रोहित शर्मा को बताना चाह रहे हैं कि कोहली से भी गेंदबाजी कराई जाए। वीडियो सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
देखें वीडियो:
"Kohli Ko Bowling Do" Chants in New York 😂❤️ pic.twitter.com/FnIUv5WN1X
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 6, 2024
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से खास बल्ला पाकर गदगद दिखे रिंकू सिंह, सामने आया ड्रेसिंग रूम का अनदेखा वीडियो
पहले भी लग चुके हैं ऐसे नारें
बता दें कि ‘कोहली को बॉलिंग दो’ का नारा पहली बार स्टेडियम में नहीं गूंजा है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी है। भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप को भला कौन भूल सकता है जब टूर्नामेंट के लगभग हर मैच में ये गूंज सुनाई दे रही थी। खास बात है कि कोहली भी गेंदबाजों करने वाले नारों पर रिएक्ट करते भी दिखे हैं।
बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके कोहली
आईपीएल 2024 के फॉर्म को विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बरकरार नहीं रख सके। भारत के लिए बतौर ओपनर उतरे कोहली ने 5 गेंद खेलकर महज 1 रन बनाए। वह खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।