• USA के कप्तान मोनांक पटेल का सफर काफी संघर्षों से भरा रहा है।

  • टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर पूरे क्रिकेट जगत को हरा दिया।

रेस्टोरेंट में काम करने से लेकर पाकिस्तान को हराने तक का सफर, कहानी USA के कप्तान मोनांक पटेल की
मोनांक पटेल (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सह मेजबान होने के नाते अमेरिका को इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला जिसे टीम ने दोनों हाथों से कबूला भी। भारतीय मूल के मोनांक पटेल की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम ने तो पहले कनाडा को हराया। लेकिन, पूरा क्रिकेट जगत तो उस वक्त हैरान रह गया जब पटेल की टीम ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को भी धूल चटा दी। इसके बाद हर तरफ अमेरिकी टीम की चर्चा हो रही है। आज हम आपको पटेल की उस कहानी को बारे में बताएंगे जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।

Monank Patel
मोनांक पटेल (फोटो: ट्विटर)

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल का का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। चूंकि, पटेल को भारत के लिए खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले जिस वजह से उन्होंने 2016 में अमेरिका के न्यू जर्सी का रूख किया। हालांकि, उस समय पटेल के पास इनकम का कोई सोर्स नहीं थी, ऐसे में वहां चीनी रोस्टोरेंट ही खोल दिया जिसका नाम “टेरीयाकी मैडनेस” रखा। 31 वर्षीय पटेल ने यह कभी सोचा नहीं होगा कि वह रोस्टोरेंट चलाते-चलाते अमेरिका की कप्तान बन जाएंगे।

Monank Patel
मोनांक पटेल (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पटेल अपना आइडल मानते हैं।

Monank Patel
मोनांक पटेल (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार के बाद छलक उठा फैन गर्ल का दर्द, वीडियो देख पसीज जाएगा आपका दिल

इस वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाली जाए तो कनाडा के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पटेल महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालाकि, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय मूल के खिलाड़ी ने अपना हुनर दिखाया और बता दिया कि वह अमेरिका के कप्तान क्यों हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Monank Patel
मोनांक पटेल (फोटो: ट्विटर)

भारत छोड़कर अमेरिका जाना और फिर वहां सेटल होना। साथ ही साथ क्रिकेट पर फोकस करने की जिस तरह की इच्छाशक्ति पटेल ने दिखाई, वह वाकई में आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की भरमार, देखें लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: मोनांक पटेल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।