वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल 2 जून को बज गया। जहां पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया। 28 दिन तक चलने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल ( ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।
आईसीसी की ओर से की गई घोषणा की मुताबिक, वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में पैसों की बरसात होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बार कुल 93.52 करोड़ प्राइज के तौर पर बांट दिए जाएंगे। खास बात है कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 20 टीमों को प्राइज मनी के तौर पर कुछ न कुछ रकम मिलेगी। आईए सबसे पहले जान लेते हैं टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को कितने रूपए मिलेंगे।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम को भारतीय रूपए में 20.36 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब चैंपियन बनने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ इतनी बड़ी रकम मिलेगी। जबकि, उप विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 10.64 करोड़ दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल
इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 6.54 करोड़ मिलेंगे। वहीं, जो चार टीमें सुपर-8 से आगे बढ़ने में सफल नहीं हो पाती है उनमें से हर एक को 3.17 करोड़ मिलेंगे। जबकि, जबकि नौवें, 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 2.0 करोड़ मिलेंगे। वहीं, 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाले टीमों को 1.87 करोड़ दिए जाएंगे।
28 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के पहले राउंड में 40 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद सुपर-8 शुरू होगा। यहा से सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो जाएगी। उसके बाद नॉकआउट मुकाबलें और फिर 29 जून को बारबाडोस में फाइनल जहां इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम मिल जाएगी।