• फादर्स डे के मौके पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन बेहद भावुक हो गए हैं।

  • सोशल मीडिया पर धवन ने पोस्ट कर बताया कि उनले लिए ये काफी इमोशनल दिन है।

फादर्स डे पर खुश होने की बजाय मायूस हुए शिखर धवन, बेटे को खूब कर रहे हैं मिस
शिखर धवन (फोटो: ट्विटर)

आज यानि 16 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही है, लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के लिए आज का दिन काफी पीड़ादायक है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस खास मौके पर भी अपने बेटे जोरावर से बात नहीं कर पाए। अपने बेटे को मिस करते हुए उन्होंने भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है।

धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके लिए यह इमोशनल फादर्स डे है। स्टार क्रिकेट ने कहा, ‘अपने पिता को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। हर चीज के लिए शुक्रिया। साथ ही, मेरे लिए यह एक भावनात्मक फादर्स डे है, क्योंकि मैं अपने बेटे से बात नहीं कर पाया। मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है, इसलिए सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाएं, जो इसी भावना का अनुभव कर रहे हैं। उन्हें प्यार और सकारात्मकता भेज रहा हूं।’

गौरतलब है कि धवन का ऑस्ट्रेलियाई पत्नी आयशा मुखर्जी से पिछले साल ही तलाक हो चुका है। धवन ने आयशा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनके पैसों से ऑस्ट्रेलिया में ऐश कर रही थी जबकि बेटे से मुलाकात भी नहीं करने दे रही। कोर्ट ने यह कहते हुए तलाक को मंजूरी दी थी कि वह धवन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। हालांकि, अभी तक बेटे की कस्टडी को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। ऐसे में आयशा ही जोरावर को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही है।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को पत्नी आयशा मुखर्जी से मिला तलाक, बेटे जोरावर को लेकर भी आया बड़ा फैसला, जाने डिटेल्स

पहले भी दुनिया के सामने जता चुके हैं दुख

ये पहला मौका नहीं है जब धवन ने अपने बेटे से न मिल पाने का दुख जताया है। जब जोरावर का बर्थडे थी, उस दिन भी स्टार क्रिकेटर ने भावुक कर देने वाला पोस्ट किया था जिसमें बताया कि वह अपने बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद फैंस उन्हें सांत्वना देते भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने बताई प्यार को भुलाने की अनोखी तरकीब, चहल को नहीं आई रास कह दी ये बड़ी बात

टैग:

श्रेणी:: शिखर धवन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।