• इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी चैनल पर दिमाग खोले रखने की सलाह देने पर रोहित शर्मा को जवाब दिया है

  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद रिवर्स स्विंग को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

VIDEO: खत्म नहीं हो रहा रिवर्स स्विंग को लेकर शुरू हुआ विवाद, अब इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना
रोहित शर्मा और इंजमाम उल हक (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद रिवर्स स्विंग को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आखिरी के कुछ ओवरों में अर्शदीप सिंह की गेंद जिस तरह से रिवर्स स्विंग कर रही थी, उसे देखकर कहा जा सकता है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसपर अंपायर्स को ध्यान देना चाहिए।

वहीं, इन आरोपों को लेकर जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इंजमाम को अपना दिमाग खोलने की नसीहत डे डाली थी। हिटमैन ने कहा था, “इसका क्या जवाब दूं? अगर आप धूप में खेल रहे हैं और विकेट ड्राई है तो गेंद अपने आप रिवर्स होगी। सभी टीमों के लिए रिवर्स स्विंग हो रही है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। कभी-कभी, दिमाग को खोलना जरूरी होता है। परिस्थितियां भी देखनी होती है। आपको समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं। हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं।”

वहीं, अब इंजमाम ने रोहित पर पलटवार किया है। उन्होंने एक टीवी चैनल में कह दिया कि रोहित को हमें बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होता है। इंजमाम ने पाकिस्तानी चैनल पर दिमाग खोले रखने की सलाह देने पर रोहित पर पलटवार करते हुए कहा, “दिमाग तो हम जरूर अपना खोल लेंगे। पहली बात तो यह है कि उन्होंने (रोहित) स्वीकार किया है कि ऐसा हो रहा है। इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही है। दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होता है, कितनी धूप में होता है, किस पिच पर होता है। जो सिखाने वाले हैं उनको यह चीज नहीं सिखाते।”

यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़कर सिंगर बन जाएंगे आजम खान! पाकिस्तानी क्रिकेटर का गिटार बजाने के साथ गाना गाते वीडियो आया सामने

देखें वीडियो:

इंजमाम ने इसके बाद सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारतीय टीम गेंद से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा सिर्फ अंपायरों को सचेत करना था। साथ ही कहा कि अब भी वह अंपायर को सलाह देंगे कि वे गेंद पर कड़ी निगरानी रखें।

बहरहाल, ,सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से रौंदते हुए फाइनल के लिए अपनी सीट कंफर्म कर ली। अब 29 जून को भारत का खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बॉल टैम्परिंग के आरोपों पर इंजमाम उल हक के ले लिए मजे, खुद ही देख लिजिए भारतीय कप्तान ने क्या दिया जवाब

टैग:

श्रेणी:: इंजमाम-उल-हक वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।