• टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में चार टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

  • टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयानुसार 27 जून को खेले जाने हैं।

T20 WC 2024: सुपर-8 राउंड खत्म, अब सेमीफाइनल की बारी; जानें कब और किनके बीच खेले जाएंगे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले
भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर)

2 जून को शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। क्रिकेट के महाकुंभ में लीग स्टेज और सुपर-8 राउंड का दौर खत्म हो गया। अब बारी सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेले जाने की है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप-1 से भारत और अफगानिस्तान है तो ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है। अब फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि सेमीफाइनल मुकाबला किस दिन और किन टीमों के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून की सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। नॉकआउट मुकाबले में ग्रुप-2 की टेबल टॉपर दक्षिण अफ्रीका का सामना ग्रुप-1 की टीम अफगानिस्तान से होगा। मुकाबला ट्रिनिडाड में खेला जाना हैं। खास बात ये है कि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

ग्रुप-1 की टेबल टॉपर भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में खेलती हुई नजर आएगी जिसमें उसका सामना ग्रुप-2 की इंग्लैंड टीम से होगा। मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे शुरू होगा। मुकाबला गयाना में खेला जाना हैं। हालांकि, इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। खास बात ये है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो अच्छे नेट रनरेट (+2.027) की वजह से भारत फाइनल में जगह बना लेगा।

दूसरी ओर, अगर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे होने के बावजूद नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में भी अफ्रीकी टीम बेहतर नेट रनरेट (+0.599) की वजह से फाइनल में एंट्री कर लेगी। बहरहाल, जो भी टीमें सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेगी वो 29 जुलाई को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक ने महज चंद सेकेंड में कर डाली स्टंपिंग, फैंस को याद आए धोनी

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।