• महिला क्रिकेट का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में खिलाड़ियों की कमाई में भी इजाफा होता जा रहा है।

  • दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है।

Richest Female Cricketers: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
स्मृति मंधाना और एलिस पेरी (फोटो: ट्विटर)

आमतौर पर जब भी क्रिकेट की बात होती है उसमें मेंस क्रिकेटर हावी हो जाते हैं। इसकी वजह सालों पहले शुरू हुए इस खेल ने इतना विस्तार कर लिया है कि क्रिकेटर्स कमाई के मामले में बिजनेसमैन को भी पीछे छोड़ दे रहे हैं। दूसरी ओर, महिला क्रिकेट को भी अब ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना शुरू कर दिया गया है।

खासतौर पर भारत में 2023 में शुरू वुमेंस प्रीमियर लीग यानि डबल्यूपीएल ने पूरी दुनिया को बता दिया कि लड़कियां भी क्रिकेट में पीछे नहीं है। चूंकि, वुमेंस क्रिकेट का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में महिला खिलाड़ियों की कमाई में भी इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स की जानकारी देंगे। खास बात ये है कि लिस्ट में स्टार भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है।

एलिस पेरी

Ellyse Perry
एलिस पेरी (फोटो: ट्विटर)

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एलिस पेरी का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया की यह स्टार ऑलराउंडर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी है। डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले पेरी की नेटवर्थ 14 मिलियर डॉलर यानि भारतीय रूपयों में करीब 115 करोड़ रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पेरी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए फीफा के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला है।

मेग लैनिंग

Meg Lanning
मेग लैनिंग (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया की ही एक और महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 8000 से ज्यादा रन बना चुकी इस स्टार बल्लेबाज की कुल संपत्ति 74 करोड़ रूपए से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नहीं दिया भाव तो महिला दोस्त के साथ ही कर ली शादी, बेहद दिलचस्प है इंग्लैंड की वुमेंस क्रिकेटर डेनियल वैट की स्टोरी

मिताली राज

Mithali Raj
मिताली राज (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज अमीर महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती हैं। झूलन गोस्वानी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान देने वाली दाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानि 41 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना लिस्ट में चौथे स्थान पर है। मंधाना की कुल नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपयों में 33 करोड़ रुपए है।

हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कमाई के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। दाएं हाथ की यह स्टार बल्लेबाज दुनिया की पांचवी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर है। नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपए) से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: मेंस में विराट कोहली तो महिला क्रिकेटरों में किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: महिला क्रिकेट

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।