• टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एमबीए चायवाला फाउंडर प्रफुल बिल्लोरे ने अफ्रीकी टीम को सपोर्ट कर दिया है।

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

MBA चायवाला फाउंडर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को किया सपोर्ट, फैंस बोले- अब दक्षिण अफ्रीका को भगवान ही बचाए
प्रफुल्ल बिल्लोरे और दक्षिण अफ्रीका टीम (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर यह कारनामा कर दिखाया है। इसी बीच एमबीए चायवाला फाउंडर प्रफुल बिल्लोरे काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। काफी ट्रेंड में रहने वाले बिल्लोरे ने भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले अपना काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अफ्रीका को सपोर्ट कर दिया है।

बता दें कि बिल्लोरे को सोशल मीडिया पर अक्सर पनौती उपनाम से पुकारा जाता है। इसकी बड़ी वजह वह जिसको सपोर्ट करते हैं या फिर जिस किसी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं उसके साथ कुछ बुरा हो ही जाता है। खासतौर पर क्रिकेट की बात करें तो बिल्लोरे ने जिस टीम को सपोर्ट किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है।

इस बात का एहसास खुद एमबीए चायवाला फाउंडर को भी हो गया है तभी तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अपनी एडिटेड तस्वीरों को अपलोड किया था जिसका फायदा टीम को भी हुआ। भारत ने नॉकआउट मैच में जोस बटलर की टीम को 68 रन से रौंद कर फाइनल में एंट्री कर ली जिसमें उसका अफ्रीका से सामना होना तय हो गया।

वहीं, खिताबी मुकाबले से पहले बिल्लोरे ने दक्षिण अफ्रीका को सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इससे जुड़े उन्होंने कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी है। फिर क्या, फैंस का कहना है कि पहली बार एमबीए चाय वाला ने अपनी शक्तियों का सही इस्तेमाल किया। इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब भगवान की अफ्रीका को बचा पाए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस टीम के कोच ने दिया इस्तीफा, पूरा क्रिकेट जगत हैरान

https://twitter.com/pbillore141/status/1806583468765139078

https://twitter.com/pbillore141/status/1806445874379104693

https://twitter.com/pbillore141/status/1806428221539496076

यह भी पढ़ें: पेशे से टीचर लेकिन खूबसूरती में एक्ट्रेस से कम नहीं है दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की वाइफ

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।