टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का अब तक का सफर बेहद शर्मनाक रहा है। इसकी वजह बाबर आजम एंड कंपनी को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका जैसी छोटी टीम से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मुकाबले में भी भारत ने 6 रन से बाजी मार ली। आलम यह है कि पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराता दिख रहा है।
टी20 वर्ल्ड जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से जहां एक तरफ फैंस हताश और निराश हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाड़ी ने ‘आग लगी बस्ती में, हम अपनी मस्ती में’ वाली कहावत को सिद्ध कर दिया है। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फास्ट फूड का मजा लेते दिख रहे हैं। इस दौरान वहां कई सारे लोग मौजूद हैं जो खाने का स्वाद ले रहे हैं।
देखें वीडियो:
https://twitter.com/thtpakistaniguy/status/1800099627959828509
यह भी पढ़ें: नसीम शाह ने आजम खान के मोटापे का उड़ाया मजाक; देखें वायरल वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के इतर आजम का यह वीडियो पाकिस्तान फैंस के गुस्से में घी डालने जैसा है। हालांकि, ये वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। बहरहाल, सच्चाई जो भी हो आजम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
फिटनेस को लेकर टारगेट पर हैं आजम
गौरतलब है कि आजम खान का वजन सामान्य से ज्यादा है। यही वजह है कि वह अक्सर अपनी बॉडी को लेकर टारगेट किए जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर बात की जाए तो वह महज 1 रन ही बना सके थे। जिसका खामियाजा आजम को भारत के खिलाफ मुकाबले में उठाना पड़ा जब बाबर आजम ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।