ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े कमिंस ने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक का सफर तय करा दिया। हालांकि, वह बतौर कप्तान अपना पहला ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे क्योंकि चेपॉक में खेले गए खिताबी मुकाबले में कोलकातानाइट राइडर्स ने बाजी मार ली थी। वहीं, लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का आईपीएल से मोहभंग हो गया।
दरअसल, क्रिकबज ने रिपोर्ट किया है कि 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी कमिंस अमेरिका में ही रहेंगे। उनके 5 जुलाई से शुरू हो रहे मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए मेजर क्रिकेट लीग में नजर आएंगे। इसकी बड़ी वजह एरोन फिंच का क्रिकेट का रिटायरमेंट लेना है जिससे टीम में एक खिलाड़ी की जगह बच गई थी। यानि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के बिग बिश लीग, आईपीएल के बाद अब मेजर लीग क्रिकेट में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: तीन साल के बाद बदला SRH का भाग्य, पैट कमिंस ने अपनी 20.75 करोड़ की रकम को किया साबित
आपको जानकर हैरानी होगी कि कमिंस बाकी के अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ दुनियाभर के टी20 लीग से दूर रहना पसंद करते थे। लेकिन, अब लगता है कि उनके ऊपर भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता का असर हो चुका है। तभी तो तेज गेंदबाज ने आईपीएल के बाद एक और लीग की तरफ रूख करना का मन बना लिया है।
हालांकि, वह पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस साल खेले जाने वाले अमेरिका की क्रिकेट लीग में नजर आएंगे। इस लिस्ट में ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, स्टीव स्मिथ और जेक फ्रेजर मैकगर्क भी शामिल हैं। इसका अलावा मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एमएलसी सीजन 2 में खेलने की उम्मीद है।