2 जून को शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने जगह बना ली। खिताबी मुकाबला आज यानि 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाना है। मैच के लिए फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच बारबाडोस से मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल, बड़े मुकाबले पर भारी बारिश का साया मंडराया रहा है। एक दिन पहले बारबाडोस में भारी बारिश हुई है जबकि मैच के दिन भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बारबाडोस में 70 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। जबकि, अधिकतर समय बादल छाए रह सकते हैं।
बता दें कि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। आईसीसी के अनुसार, 29 जून को पूरा मैच कराने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, बारिश के कारण ऐसे न हो पाने पर मैच को रिजर्व डे यानि रविवार 30 जून को खेला जाएगा। इस मैच के लिए भी 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। खास बात ये है कि रिजर्व डे के दिन भी बारिश का अनुमान है।
The big day is here! 🙌#TeamIndia have arrived in Barbados for the summit clash! ✈️#T20WorldCup | #SAvIND | #Final pic.twitter.com/0WAzyk3jWV
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस टीम के कोच ने दिया इस्तीफा, पूरा क्रिकेट जगत हैरान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले के परिणाम के लिए कम से कम 10 ओवर का गेम होना जरूरी है। अगर बारिश के कारण ऐसा नहीं हो पाता है, तो इस स्थिति में दोनों ही टीमों को टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
अंत में बताते चलें कि अफ्रीका ने आखिरी बार साल 1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। उसके बाद से यह टीम नॉकआउट मैचों के बाधा को पार नहीं कर पाई है। ऐसे में 26 सालों का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है। दूसरी ओर, भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने 11 साल के सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं।