• मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी को राशिद खान हंसाते नजर आए।

  • अफगानी टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी मैच प्रेजेंटेशन में दे रहे थे जवाब, राशिद खान करने लगे बच्चों वाली हरकत; सामने आया क्यूट वीडियो
राशिद खान और फजलहक फारूकी (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने अपने शुरूआती तीन मैचों को जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अफगानी टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर यह कारनामा कर दिखाया है।

जीत के हीरो फजलहक फारूकी रहे जिन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। जब वह  मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अवार्ड लेने  गए, इस दौरान टीम के कप्तान राशिद कैमरे के बगल में छुप गए और वहां से बच्चों की तरह इशारें करने लगे। प्रेजेंटर के सवालों का जवाब दे रहे फारूकी अपनी हंसी नहीं रोक सके और ऑन कैमरे पर ही बोल दिया कि राशिद उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

बहरहाल, फारूकी ने सुपर-8 में जगह बनाने के बाद अफगानिस्तान के लोगों को धन्यवाद कहा है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान के लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि हम सुपर 8 में क्वालीफाई कर गए हैं। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। मैं आईपीएल में भी था लेकिन मुझे मैच खेलने को नहीं मिला और इसी वजह से मैं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आकर अपनी ताकत से गेंदबाजी की।”

यह भी पढ़ें: “10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई……” न्यूयॉर्क में विराट कोहली के साथ मस्ती करने लगे फैंस तो स्टार क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

देखें वीडियो:

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं फारूकी

बता दें कि फारूकी इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक खेले तीन मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। पहले मैच में फारूकी ने युगांडा के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज ने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, पीएनजी के खिलाफ भी तीन विकेट झटक डाले हैं।

यह भी पढ़ें: कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला? जानें सबकुछ

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।