• टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

  • रोहित की अगुवाई में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा! इस खिलाड़ी को दी जा सकती है जिम्मेदारी
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है। रोहित के लिए बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका माना जा रहा है। खास बात है कि भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में शुरूआत भी अच्छी की है। टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसी के साथ 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना और करीब होता जा रहा है। इसी बीच रोहित को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित टी20 और वनडे फॉर्मेट से भारतीय टीम की कमान छोड़ सकते हैं। उनके जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई लंबे समय के लिए पंड्या को जिम्मेदारी दे सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, जानें सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने कहां तक की है पढ़ाई

टेस्ट में बने रहेंगे कप्तान

गौरतलब है कि इसी साल नवंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाना है जिसके तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये सीरीज तय करेगा कि टीम इंडिया अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है या नहीं। हालांकि, रोहित की कप्तानी में जिस तरह से भारत का टेस्ट में डोमिनेशन रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत के टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना बेहद ज्यादा है। यही वजह है कि हिटमैन को तब तक के लिए टेस्ट कप्तान बने रहने की संभावना है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार हैं भारत के आंकड़े

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसकी गवाही शानदार रिकॉर्ड दे रहे हैं। हिटमैन की अगुवाई में भारत ने अब तक 118 मैच खेले हैं जिसमें 88 में जीत मिली है जबकि महज 26 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ओपनर बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में भारत को दो एशिया कप के खिताब जीता दिए हैं जबकि भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनते-बनते रह गई। फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिस वजह से भारत के लिए दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।

यह भी पढ़ें: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जो न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा के साथ आई नजर?

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।