टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया। हालांकि, मैच के दौरान दुनिया का आठवां अजूबा देखने को मिला जब टीम के स्टार फिल्डर रविंद्र जडेजा ने कैच छोड़ दिया।
दरअसल, घटना आयरैलैंड की पारी के 16वें ओवर की है जब अर्शदीप सिंह ने एक स्लोवर बाउंसर फेंका था। क्रीज पर मौजूद गैरेथ डेलानी ने गेंद को अंतिम वक्त तक देखा और आखिर में बड़ा शॉट खेल दिया, लेकिन गेंद हवा में चली गई। हालांकि, शॉर्ट थर्ड पर खड़े जडेजा ने गेंद को लपकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इसके बाद तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। वह हैरान थे कि जडेजा कैसे कैच छोड़ सकते हैं।
यहां देखें वीडियो:
Rarest scene in cricket that #RavindraJadeja could not complete the catch🧐. Look at the reaction of #Rohitsharma#INDvsIRE #T20WORLDCUP #CRICKET pic.twitter.com/Bsv2wUqNFM
— Pulkit Trigun (@PulkitTrigun45) June 5, 2024
यह भी पढ़ें: कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला? जानें सबकुछ
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 16 ओवर में 96 रन पर आलआउट हो गई। गैरेथ ने सबसे ज्यादा 26 रन का योगदान दिया। जबकि, भारत के लिए हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में केवल 27 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
जवाब में भारत को शुरूआत में ही विराट कोहली के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद कप्तान रोहित और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 69 रन की साझेदारी कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जबकि पंत ने शानदार फॉर्म की झलक दिखाते हुए 26 गेंदों में 36 रन ठोके। अब भारतीय टीम 9 जून को पाकिस्तान से भिडे़गी।