• बॉल टैम्परिंग के आरोपों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जवाब सामने आया है।

  • रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक को नसीहत दे डाली है।

Watch: रोहित शर्मा ने बॉल टैम्परिंग के आरोपों पर इंजमाम उल हक के ले लिए मजे, खुद ही देख लिजिए भारतीय कप्तान ने क्या दिया जवाब
रोहित शर्मा और इंजमाम उल हक (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब तक खेले अपने सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यही बात पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पाले नहीं पड़ रही है। हाल ही में इंजमाम उल हक ने भारतीय पारी में हो रही रिवर्स स्विंग पर सवाल उठाते हुए बॉल टैम्परिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। अब भारतीय कप्तान की गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित से इंजमाम उल हक की ओर से लगाए बॉल टैम्परिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी जिसपर भारतीय कप्तान ने काफी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने पहले समझाया कि वेस्टइंडीज में गेंद इतनी रिवर्स स्विंग क्यों कर रही है। साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दिमाग को खोलकर रखने की सलाह दे डाली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “इसका क्या जवाब दूं? अगर आप धूप में खेल रहे हैं और विकेट ड्राई है तो गेंद अपने आप रिवर्स होगी। सभी टीमों के लिए रिवर्स स्विंग हो रही है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। कभी-कभी, दिमाग को खोलना जरूरी होता है। परिस्थितियां भी देखनी होती है। आपको समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं। हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार के शौकीन हैं रोहित शर्मा, स्टार भारतीय खिलाड़ी के कलेक्शन में शामिल है कई महंगी गाड़ियां

देखें वीडियो:

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह की गेंद को रिवर्स स्विंग होता देख पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम हैरान नजर आए थे। उन्होंने कहा, “15वें ओवर में अर्शदीप सिंह जब गेंदबाजी कर रहे थे, तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा था। 12वें और 15वें ओवर तक गेंद रिवर्स स्विंग के काबिल बन गया था। ” इसके साथ ही अंपायर्स को सलाह दी थी कि मैच में उन्हें अपनी आंखें खुली रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: भारत ने चीटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता मैच! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।