टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने एक और बाधा को पार कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके चलते टीम इंंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं, मैच के बाद कप्तान रोहित छाए हुए हैं।
दरअसल, भारतीय कप्तान का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड को हराने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे होते हैं, इसी दौरान कैमरे की नजर रोहित पर पड़ती है। वह बालकनी में बैठे हुए हैं और अपने चेहरे को हाथ से पोंछते हुए दिखे। इस दौरान सभी खिलाड़ी उनसे मिलकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फाइनल में जाने की खुशी में रोहित रो रहे थे। जबकि, कुछ फैंस का कहना है कि वह गयाना की गर्मी से परेशान थे। ऐसे में अपना पसीना हटाने की कोशिश कर रहे थे। बहरहाल, सेमीफाइनल में मिली जीत भारत के लिए एक इमोशनल मोमेंट से कम नहीं है। इसके चलते भारत के पास 11 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका बन गया है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में पहुंचे फैन पर पुलिस कर रही थी सख्ती, फिर हिटमैन ने किया दिल जीतने वाला काम
देखें वीडियो:
https://twitter.com/SaffronSunanda/status/1806427520608436607
बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने वाले रोहित अब जमकर धावा बोल रहे हैं। जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 92 रन की शानदारी पारी खेली तो वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी हिटमैन का जादू चला। भारतीय कप्तान ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 57 रन की जबरदस्त पारी खेली।