• टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के पाकिस्तान को हराने के बाद संजना गणेशन अपने पति जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लेती नजर आईं।

  • टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया।

Watch: पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लेती नजर आईं वाइफ संंजना गणेशन, फैंस बोले- ये होता है कपल गोल्स
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा है। जहां पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की थी, वहीं, दूसरे मैच में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी लो स्कोरिंग मैच में 6 रन से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। तेज गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने अपनी वाइफ और आईसीसी के लिए काम कर रही संजना गणेशन को इंटरव्यू दिया। दोनों की बातचीत का छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मे संजना कहती हुई नजर आ रही हैं- इंटरव्यू के लिए धन्यवाद और आपको टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर बधाई। हम बहुत जल्द मिलेंगे। जिसका हंसते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा- आधे घंटे में मिलते हैं जिसपर उनकी वाइफ कहती हैं डिनर में क्या है।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, जानें सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने कहां तक की है पढ़ाई

वीडियो सामने आने के बाद फैंस की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे कपल गोल्स का बेस्ट उदाहरण बता रहे हैं। बहरहाल, मैच की बात करे को टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले भारत को बल्लेबाजी की न्योता दिया। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में आउट हो जाने के बावजूद भारत ने 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे और टीम बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। तभी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया।

आलम यह हुआ कि भारतीय टीम ने अगले आठ ओवर में महज 30 पर सात विकेट गवां दिए और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत ने 119 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 42 रन बनाए जबकि, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए जबकि नसीम शाह और मोहम्मद आमिर को 2-2 विकेट हासिल हुआ।

120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहद धीमी शुरूआत की, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। बाबर आजम एंड कंंपनी पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। भारत के लिए बुमराह ने तीन तो हार्दिक पंड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-8 की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़े: करोड़ो कमाते हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अहमदाबाद में खरीद रखा है आलीशान घर

टैग:

श्रेणी:: जसप्रीत बुमराह वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।