• विराट कोहली और स्मृति मंधाना के बीच कई सारी चीजें मेल खाती है।

  • दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ मंधाना ने दूसरे वनडे में 136 रन की शानदार पारी खेली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली हैं स्मृति मंधाना! रिकॉर्ड से लेकर एक्शन तक सब कुछ एक जैसा
स्मृति मंधाना और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने में व्यस्त है। इसी बीच महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों में भारत ने जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। खासतौर पर इस सीरीज में अब तक जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो स्मृति मंधाना हैं। स्टार ओपनर ने पहले वनडे में 117 रन की शानदार पारी थे जबकि दूसरे वनडे में भी 136 रन ठोक दिए। इसके अलावा गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए अपना पहला इंटरनेशनल विकेट झटक लिया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मंधाना को महिला भारतीय क्रिकेट टीम का विराट कोहली कहा जाने लगा है।

गौरतलब है कि विराट इस युग के स्टार बल्लेबाजों में से एक है। तभी तो उनके प्रदर्शन से लेकर फिटनेस तक, सभी की चर्चा अक्सर होती रहती है। दूसरी ओर, मंधाना भारत के लिए वुमेंस क्रिकेट में हर रोज झंडे गाड़ रही हैं। उनके और विराट के बीच कई सारी चीजें मेल खा रही है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि भारतीय मेंस टीम के लिए खेलने वाले विराट का जर्सी नंबर 18 है। दूसरी ओर, वुमेंस टीम के लिए खेलने वाली मंधाना का जर्सी नंबर भी यही है।

गौरतलब है कि विराट के नाम भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। स्टार बैटर ने 292 पारियों में 50 शतक जड़ दिए हैं। दूसरी ओर, मंधाना ने भी भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है। बाएं हाथ की स्टार ओपनर के वनडे में अब मिताली राज के बराबर 7 शतक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नहीं दिया भाव तो महिला दोस्त के साथ ही कर ली शादी, बेहद दिलचस्प है इंग्लैंड की वुमेंस क्रिकेटर डेनियल वैट की स्टोरी

भले ही विराट और मंधाना दोनों ही एक प्रोपर बल्लेबाज हैं, लेकिन मौका मिलने पर गेंद से भी हाथ आजमाते हैं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल विकेट चटकाया। खास बात ये है कि सभी की निगाहें उनकी बॉलिंग एक्शन पर जा पड़ी। जिस तरह से विराट राईट आर्म क्विक बॉलर हैं, उसी तरह मंधाना भी गेंदबाजी करती हैं। इसके अलावा दोनों का शतक जड़ने के बाद सेलिब्रेशन स्टाइल भी एक जैसा है।

यह भी पढ़ें: जब स्मृति मंधाना ने झटका अपना पहला इंटरनेशनल विकेट, देखने लायक थी स्टार खिलाड़ी की खुशी

टैग:

श्रेणी:: स्मृति मंधाना

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।