टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग स्टेज खत्म होने के कगार पर है। यहां से अब आठ टीमें टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड में भिड़ेगी। होस्ट टीम अमेरिका ने भी इस राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसकी बड़ी वजह मोनांक पटेल की अगुवाई वाली टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया था।
खास बात है कि सुपर-8 में एंट्री करने के साथ अमेरिका की टीम भारत और श्रीलंका में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधे क्वालिफाई कर गई है। अब आईए जानते हैं अब तक किन-किन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के दसवें संस्करण के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
चूंकि, भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के मेजबान देश हैं, ऐसे में दोनों ही टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। साथ ही सुपर-8 में जगह बना पाने में सफल होने वाले सभी टीमें भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की है। इसके अलावा 30 जून 2024 तक आईसीसी टी20आई रैंकिंग के अनुसार टॉप-3 टीमें टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में दो देशों के लिए खेल चुके हैं ये पांच खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना सकी है। ऐसे में दोनों की टीमों पर क्वालिफायर खेलने का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर से नीचे होने पर इन टीमों को 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालिफायर से गुजरना होगा।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम
अब तक भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा बांग्लादेश के पास भी नेपाल को हराकर सुपर-8 में पहुंच 2026 के लिए अपनी टिकट कंफर्म करने का शानदार मौका है।