इस वक्त पूरी दुनिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर नजरें गड़ाए बैठी है। इसी बीच फटाफट क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट अबुधाबी टी10 लीग के 2024 सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें कि नए सीजन की शुरूआत 21 नवंबर को होने वाला है जबकि समापन 2 दिसंबर को होगा। महज 10 ओवरों के खेले जाने वाले टूर्नामेंट इस बार कुल 12 दिन चलने वाला है। पिछली बार की तरह इस सीजन भी कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, रॉवमेन पॉवेल, मोईन अली समेत कई शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पिछले सीजन में रोबिन उथप्पा खेलते हुए नजर आए थे। उनके इस सीजन भी खेलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि अबुधाबी टी10 लीग में छक्के-चौकों की जमकर बारिश होती है, यही वजह है कि फैंस को यह लीग काफी रास होती है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती है जिनके नाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, बांग्ला टाइगर्स, सैम्प आर्मी, दिल्ली बुल्स, टीम अबुधाबी, नॉर्दर्न वॉरियर्स और चेन्नई ब्रेव्स है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नहीं दिया भाव तो महिला दोस्त के साथ ही कर ली शादी, बेहद दिलचस्प है इंग्लैंड की वुमेंस क्रिकेटर डेनियल वैट की स्टोरी
Abu Dhabi T10 is BACK! 🙌⚡️
The world’s best cricketers return to the UAE capital from 21 November – 2 December 2024! 🏏🇦🇪
Make sure you’re following @T10League for all the latest #AbuDhabiT10 updates 👊#ADT10 #CricketsFastestFormat #InAbuDhabi pic.twitter.com/T2CCRxjU8E
— T10 Global (@T10League) June 14, 2024
न्यूयॉर्क की टीम है डिफेंडिंग चैंपियन
बता दें कि टी10 लीग के 2023 सीजन की विजेती टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स थी। किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली इस टीम ने फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। जवाब में न्यूयॉर्क ने 9.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।