टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को सबसे बड़ा उलटफेर का सामना करना पड़ा था जब अमेरिका ने सुपर ओवर में पांच रन से शिकस्त दे दी थी। वहीं, भारत ने भी न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में 6 रन से हरा दिया था। इन दोनों हार ने पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड के दरवाजे बंद हो गए। जिसके बाद टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़ास निकाल रहे हैं।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अतीक उज जमान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेलने की बजाय छुट्टियां बिताने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही पाकिस्तानी टीम में अनुशासन न होने की बात भी कह डाली है।
वीडियो में सुना जा सकता है कि अतीक कह रहे हैं, “विदेशी दौरों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी पत्नियों को साथ ले जाते हैं, जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भटकता है। इस तरह खिलाड़ियों का ध्यान मैदान के बजाय पत्नियों और अन्य फैमली मेंबर्स पर रहता है।टीम में मुख्य रूप से से 17-18 लोग है, लेकिन कमरें कुल 60 बुक हुए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि आप तो वहां छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। “
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नसीम शाह पर आया दिल! तेज गेंदबाज है उनके क्रिकेट देखने की वजह
उन्होंने आगे बड़ा सवाल पूछते हुए कहा, “क्या यह जरूरी है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी पत्नियों को विदेशी दौरे पर ले जाएं?” बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
देखें वीडियो:
Atiq-uz-Zaman "17 officials, 60 hotel rooms, families – were they there to play cricket or was it a holiday" #T20WorldCup #Cricket pic.twitter.com/JCUgjoGrMw
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 19, 2024