• टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम से विराट कोहली काफी आगे हैं।

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 9 जून को होगा।

Virat Kohli vs Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के इर्द-गिर्द भी नहीं हैं बाबर आजम, आंकड़े दे रहे गवाही
विराट कोहली और बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

साल 2015 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। जिस वजह से अक्सर उन्हें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तुलना किया जाता रहा है। भले ही विराट हर मामले में बाबर से आगे हैं, लेकिन पाकिस्तान के फैंस यह मानने को तैयार नहीं होते कि वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी विराट का कद कुछ ज्यादा ही बड़ा है।

चूंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम 9 जून को आमने-सामने होने वाली है, ऐसे में ये बहस एक बार फिर छिड़नी शुरू हो गई है कि विराट और बाबर में बेहतर कौन है। आज हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे और वो भी आंकड़ो की मदद से।

सबसे पहले बात पाकिस्तान के कप्तान बाबर की बात कर लेते हैं। 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली बार 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था। तब से लेकर अब तक वह टी20 टूर्नामेंट में 13 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से 427 रन निकले हैं। इस दौरान 5 बार 50 + स्कोर बनाया है जबकि औसत स्कोर 35.58 का है। स्ट्राइक रेट 114.48 भी कुछ खास नहीं है।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम कब होंगे रिटायर? पाकिस्तान के कप्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा

दूसरी ओर, पहली बार 2012 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले विराट ने अब तक 27 मैचों में 25 बार बल्लेबाजी की है जिसे भुनाते हुए उन्होंने 1141 रन ठोक दिए हैं। इस दौरान विराट का औसत 81.50 और स्ट्राइक रेट 131.50 भी बाबर से काफी अच्छा है। भारतीय बल्लेबाज ने अब तक 14 बार पचास से ज्यादा स्कोर किया है। वहीं, सर्वाधिक स्कोर 89 नाबाद है।

यह भी पढ़ें: इतनी सिक्योरिटी तो किसी पॉलिटिशियन की होती है! अमेरिका में विराट कोहली की सुरक्षा देख आप भी हो जाएंगे हैरान

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।