कौन जानता था कि आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाने को तरस जाएंगे। इस स्टार बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए 61.75 की औसत से 741 रन ठोक दिए थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप की 7 पारियों में अब तक महज कुल 75 रन ही बना सके हैं। इस वजह से कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करने तक की मांग की जाने लगी है। हालांकि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पहले ही आश्वस्त हैं कि यह स्टार बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में फॉर्म में वापसी कर सकता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही इस वर्ल्ड कप में विराट का बल्ला अब तक शांत है, लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में उनका बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। इसकी गवाही आंकड़े दे रहे है। आज हम आपको बताएंगे, अब तक जितने फाइनल विराट ने खेले हैं, उसमें प्रदर्शन कैसा रहा है।
वर्ल्ड कप फाइनल 2011
सबसे पहले बात वर्ल्ड कप फाइनल 2011 की होगी। यह विराट के लिए पहला वर्ल्ड कप का फाइनल था। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने 35 रन का योगदान दिया था जो बेहद अहम साबित हुआ। उन्होंने गौतम गंभीर के साथ मिलकर ऐसे समय में 83 रन की साझेदारी की जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
यह भी पढ़ें: बेटी वामिका और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ दिखे विराट कोहली, वीडियो आया सामने
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2014
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2007 की चैंपियन बनी थी। इसके 7 सालों के बाद यानि 2014 में एक बार फिर भारत फाइनल में पहुंचा जिसमें उसका सामना श्रीलंका से हुआ था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन बनाए थे जिसमें विराट कोहली के अकेले 77 रन शामिल थे। हालांकि, उनकी यह पारी काम नहीं आई क्योंकि भारत को हराकर श्रीलंका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बना था।
वर्ल्ड कप फाइनल 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को भला कौन भूल सकता है। टूर्नामेंट में अजेय रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए जिसमें कोहली ने 54 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए क्योंकि पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया था। उस मैच में कंगारूओं ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए खिताब जीत लिया था।