• टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कोच राहुल द्रविड़ की उर्दू बोलते वक्त जुबान फिसल गई।

  • वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

Watch: उर्दू बोलने की कोशिश कर रहे थे राहुल द्रविड़, फिसल गई जुबान; सामने आया वीडियो
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 28 दिन तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने रहे टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम भी कमर कस चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इसके लिए हुंकार भर दी है। साथ ही उन्होंने कहा दिया है वह किसी भी टीम को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते।

इसी बीच द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उर्दू बोलने की कोशिश करते हैं। हालांकि, वह उर्दू बोलने में सफल नहीं हो पाते हैं और उनकी जुबान फंस जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि द्रविड़ कहना चाह रहे हैं कि इस फॉर्मेट (टी20) में आप किसी को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस दौरान वह नजरअंदाज शब्द को बोलते समय फंस गए। जिसके बाद वह खुद अपनी हंसी नहीं रोक सकें और कह दिया, “वाह! राहुल, बहुत अच्छा किया।” जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद रिपोर्ट्स भी हंसने लगे।

यह भी पढ़ें: ‘इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती’, भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर ने कर दिया बड़ा खुलासा

यहां देखें वीडियो:

कोचिंग पद से हट जाएंगे द्रविड़!

गौरतलब है कि द्रविड़ का बतौर कोच टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल खत्म हो जाएगा जिस वजह से बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मगांए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ ने वापस से भारतीय का कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को नया होड कोच मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद इस पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को बनाया जा सकता है भारत का कोच

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़ वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।