आईपीएल 2024 में युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे जिसकी बदौलत यह टीम 10 साल चैंपियन बनी थी। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के अलावा वह अपनी हरकतों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे।
दरअसल, युवा गेंदबाज ने 17वें आईपीएल सीजन के अपने पहले ही मैच में फ्लाइंग-किस सेलिब्रेशन किया था। हुआ यूं कि, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग-किस देते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा कर दिया था। जिसे नियमों के खिलाफ मानते हुए बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना लगाया था और साथ ही वार्निंग भी दी। लेकिन, एक और मैच में ये सेलिब्रेशन दोहराने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हर्षित को एक मैच के लिए बैन कर दिया जिस पर खूब विवाद हुआ।
हाल ही मेें केकेआर के तेज गेंदबाज शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिया। इसी कड़ी में होस्ट ने उनसे फ्लाइंग-किस सेलिब्रेशन को लेकर सवाल कर लिया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘सर मतलब मैं बता रहा हूं आपको कि ऐसा मैं पहले मैच में भी सोच के नहीं गया था कि करना है।’
इसके अलावा शुभंकर ने केकेआर के गेंदबाज से यह भी पूछा लिया कि क्या वह इस सेलिब्रेशन को मैदान पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के सामने करेंगे? जवाब देते हुए हर्षित ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली को कभी नहीं छेड़ा। मेरे मन में उनके लिए सम्मान है, जैसा कि मैं सभी खिलाड़ियों के लिए रखता हूं। लेकिन उसके सामने आपको (फ्लाइंग किस) वैसे भी नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा को लाइव मैच में सीनियर्स को छेड़ना पड़ा महंगा, बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा
देखें वीडियो:
https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1802719522337833407
भारतीय टीम में मिल सकती है जगह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली है जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि हर्षित को भी गेंदबाजी यूनिट में जगह मिल सकती है।