• टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के दौरान बड़ा हादसा टल गया।

  • शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने 25 रन से मुकाबला जीत लिया।

T20 WC 2024: जब बांग्लादेशी बल्लेबाज के हेलमेट पर जा लगी तेज गेंद, कांप गई सभी की रूह; वीडियो आया सामने
तंजीद हसन (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के दौरान बड़ा हादसा टल गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की पारी के दौरान एक गेंद सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन के हेलमेट पर जा लगी। ये वाक्या देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

बता दें कि मामला बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर का है। गेंदबाजी कर रहे डच खिलाड़ी विवियन किंगमा काफी महंगे साबित हो रहे थे। इस ओवर की पहली चार गेंदों में वह 14 रन खा चुके थे। जिसके बाद उन्होंने बाउंसर का प्रयास किया जो बांग्लादेशी बल्लेबाज के लिए काल साबित हुआ। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की शॉर्ट बॉल को हसन ने पुल खेलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इस दौरान गेंद सीधे उनके हेलमेट को टकराते हुए ग्रिल में जा फंसी। ये सब देखकर बांग्लादेशी बल्लेबाज ने आनन-फानन में हेलमेट उतार दिया।

इस घटना के बाद मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंचती है जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत जांच की जाती है। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई जिस वजह से उन्हें वापस से खेलने की अनुमति दी गई। अगर गेंद हेलमेट के ग्रिल को पार कर जाती तो, बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: कामरान अकमल ने उड़ाया सिख समुदाय का मजाक तो भड़क उठे हरभजन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी

देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

दूसरी ओर, अगर हसन को चोट लग जाती तो उनके जगह पर किसी अन्य बल्लेबाज को खिलाया जा सकता था। ये सब्स्टिट्यूट नियम के तहत होता है जिसमें अगर कोई बल्लेबाज सिर में लगी चोट से बाहर होता है तो उसे सब्स्टिट्यूट किया जा सकता है।

बहरहाल मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में डच टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। इस तरह से शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने मुकाबला 25 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में काम करने से लेकर पाकिस्तान को हराने तक का सफर, कहानी USA के कप्तान मोनांक पटेल की

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।