• 2 जून को शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।

  • टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा।

T20 WC 2024: कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल? जानें खिताबी मुकाबले को लेकर हर जानकारी
रोहित शर्मा और एडेन मार्करम (फोटो: ट्विटर)

2 जून को शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 20 टीमों से आगाज होने वाले टूर्नामेंट में अब महज दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम बची हुई है। एडेन मार्करम की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। जबकि, भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले के अपना नाम लिखवा लिया है।

टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच न हारने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होगी। खासतौर पर दोनों ही देश के फैंस के अलावा पूरी दुनिया की निगाहें इस फाइनल मैच पर रहने वाली है। आज हम आपको मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी देंगे।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा। मैच की शुरूआत लोकल टाइम 10.30 बजे सुबह जबकि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी। भारत में मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस टीम के कोच ने दिया इस्तीफा, पूरा क्रिकेट जगत हैरान

बारिश की है संभावना

बता दें कि बारबाडोस में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के दिन भी बारिश का साया है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को 70 फीसदी बारिश का अनुमान है। हालांकि, राहत की बात ये है कि खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानि पहले दिन मैच न होने की स्थिति में 30 जून, रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। जबकि, अगर दोनों दिन बारिश की वजह से मैच न हो पाया तो दोनों टीमों को वर्ल्ड कप का ज्वाइंट विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।