• हरभजन सिंह ने सिख समुदाय का मजाक उड़ाने पर कामरान अकमल को लताड़ लगाई।

  • अर्शदीप सिंह को लेकर किए कमेंट के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांगी है।

कामरान अकमल ने उड़ाया सिख समुदाय का मजाक तो भड़क उठे हरभजन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी
कामरान अकमल और हरभजन सिंह (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका ने तो दूसरे मैच में भारत ने 6 रन से पटखनी दे दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद भारी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। पूर्व क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी से लेकर फैंस सभी अपनी टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। लेकिन, एक पूर्व खिलाड़ी ने इसी आड़ में सिख समुदाए का मजाक उड़ा दिया।

दरअसल, हम कामरान अकमल की बात कर रहे हैं। वह इनदिनों पाकिस्तान के एक चैनल पर वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने अर्शदीप सिंह को लेकर अजीबगरीब बयान दे दिया की। गौरतलब है कि 9 जून को खेले गए मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन की दरकार थी। भारत के अर्शदीप को ये जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान कामरान कहते हुए नजर आए- कुछ भी हो सकता है… 12 बज गए हैं। साथ ही उन्होंने यह कह दिया कि किसी सिख को 12 बजे ओवर नहीं देना चाहिए।

कामरान का बयान वायरल होते ही उस पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को आड़े-हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कामरान से माफी की मांग कर दी। भज्जी ने लिखा- “लाख दी लानत तेरे कमरान अख़मल… आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, समय हमेशा 12 बजे का था। आपको शर्म आनी चाहिए… कुछ आभार प्रकट करें।”

यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है बाबर आजम’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दे डाला अजीबोगरीब बयान

देखें वीडियो:

वहीं, अपने ऊपर सिख समुदाए को नीचा दिखाने के लगे आरोपों पर कामरान ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द गलत और अपमानजनक थे। मैं सभी सिखों का सम्मान करता हूं। मेरा किसी को भी ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं माफी मांगता हूं।”

यह भी पढ़ें: ICC ट्रॉफी के लिए एमएस धोनी को श्रेय दिए जाने पर भड़के हरभजन सिंह; फैन को सुनाई खरी–खोटी

टैग:

श्रेणी:: हरभजन सिंह

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।