• तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब इकलौते टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

  • हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्विप किया।

Women’s Cricket: कहां देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकलौता टेस्ट मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की हर जानकारी
स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलने भारत दौरे पर आई हुई है। वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने 3-0 से बाजी मारी। सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए थे। वहीं, अब टेस्ट मैच की बारी है जिसमें लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम वापसी करना चाहेगी।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम चेन्नई में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। 28 जून से 1 जुलाई यानि चार दिवसीय रेड-बॉल टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमों तैयार है। चूंकि, वनडे सीरीज की तरह की टेस्ट मैच में भी स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी, ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि मैच को कहां और कैसे लाइव घर बैठे देखा जा सकेगा। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

बता दें कि भारतीय फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर IND-W बनाम SA-W टेस्ट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं, जो फैंस ऑनलाइन मैच देखना पसंद करते हैं उनके लिए जियो सिनेमा फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup का अपडेटेड शेड्यूल जारी, इस दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम

शानदार फॉर्म में है मंधाना

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बरस रहा है। मंधाना ने सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था। जब भारतीय पारी सस्ते में निपटने के कगार पर थी तब बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज ने 117 रन बना दिए। जबकि, दूसरे वनडे में भी शतक (136 रन) ठोक दिया। उनके लगातार दो शतकों ने उन्हें वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बना दिया। वहीं, तीसरे वनडे में मंधाना शतक बनाने से चूक गई। उपकप्तान ने 90 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इकलौते टेस्ट मैच में भी सभी की निगाहें उनपर रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: जब स्मृति मंधाना ने झटका अपना पहला इंटरनेशनल विकेट, देखने लायक थी स्टार खिलाड़ी की खुशी

टैग:

श्रेणी:: IND-W vs SA-W

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।