• एशियन क्रिकेट कॉन्सिल (ACC) ने वुमेंस एशिया कप 2024 का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है।

  • शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा।

Women’s Asia Cup का अपडेटेड शेड्यूल जारी, इस दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके तहत आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने वाली है। दरअसल, एशियन क्रिकेट कॉन्सिल ने वुमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है।

बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा जो कि टी20 फॉर्मेंट में होगा। इसका फायदा एशियाई टीमों को मिलने वाला है क्योंकि इसी साल बांग्लादेश में वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।

टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरम अमीरात को रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है। यानि 19 जुलाई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या पहली बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाएगी टीम इंडिया? जानें भारत का कब-किससे होगा मुकाबला

इस दिन है भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला

खासतौर पर जिस मुकाबले पर सभी की निगाहें टीकी हुई है वो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हाईवोल्टेज मैच है। मार्च में जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ये दोनों बड़ी टीमें 21 जुलाई को भिड़ने वाली थी, लेकिन नए शेड्यूल में साफ कर दिया गया कि टूर्नामेंट के पहले ही दिन यानि 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा।

यहां देखें शेड्यूल:

आपको बता दें कि भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण यानि 2022 में सियालहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था। खास बात ये है कि वुमेंस एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है। इसका अंदाजा से बात से लगाया जा सकता है कि अब तक एशिया कप के आठ संस्करण खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 7 बार खिताब पर कब्जा किया है। जबकि, बांग्लादेश की टीम एक बार साल 2018 में चैंपियन बनी थी।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली हैं स्मृति मंधाना! रिकॉर्ड से लेकर एक्शन तक सब कुछ एक जैसा

टैग:

श्रेणी:: एशिया कप

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।