2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी कमेंट्री या तो क्रिकेट के साथ किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं। जबकि, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में कदम रखा था। हालांकि, गंभीर इसे अलविदा कहते हुए वापस से क्रिकेट से जुड़ गए थे। जबकि, हरभजन अब भी राजनीति में हैं। वहीं, एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने राजनीति में कदम रखा दिया है।
दरअसल, हम पूर्व स्टार ऑलराउंडर युसूफ पठान की बात कर रहे हैं जो लोकसभा चुनाव 2024 में टीएमसी के लिए बतौर प्रत्याशी खड़े हुए थे। खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल के बरहामपुर सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया। इसी के साथ वह अब एक सांसद बन गए हैं।
चुनाव जीतने के बाद तुरंत बाद ही उन्होंने अपने काम कराने की जानकारी दे दी। युसूफ ने बताया कि वह सबसे पहले बहरामपुर में क्रिकेट एकेडमी शुरू करेंगे। चूंकि, वह चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में बहरामपुर के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती’, भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर ने कर दिया बड़ा खुलासा
#WATCH | West Bengal: TMC leader and leading candidate from Baharampur Lok Sabha seat, Yusuf Pathan says, "… I respect Adhir Ranjan Chowdhury a lot. He is a senior leader. I give my best wishes to him… I will open a sports academy to encourage children to represent the state… pic.twitter.com/PtHbbzYvlJ
— ANI (@ANI) June 4, 2024
बता दें कि युसूफ भारतीय टीम के स्टार गेंदबाद इरफान पठान के बड़े भाई हैं। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 2007 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। जबकि, 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी युसूफ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह तीन आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं। 2008 में राजस्थान रॉयल्स तो 2012 और 2014 में विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य रह चुके हैं।