क्रिकेट में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जब बीच मैच में कोई अनजान शख्स मैदान पर घुस आता है। लिहाजा, मैच को कुछ समय के लिए कभी-कभार रोकना भी पड़ जाता है। कुछ इसी तरह का उदाहरण इंग्लैंड में देखने को मिला, जब मैदान पर शख्स नहीं बल्कि जंगली जानवर की एंट्री हो जाती है। इस दौरान खिलाड़ी सहम जाते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड में इन दिनों वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है। जिसमें हैम्पशायर बनाम सरे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, हुआ यूं कि मैच के दौरान मैदान में एक लोमड़ी घुस जाती है। इस दौरान वह मैदान में इधर-उधर भागने लगती है जिस वजह से कुछ समय के लिए मैच प्रभावित हो गया। हालांकि, लोमड़ी ने किसी को कोई नुकसान पहुंचाया बिना दौड़ती हुए मैदान से बाहर भी चली गई।
यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ है विश्व विजेता, जीत रखे हैं दो ओलंपिक गोल्ड मेडल समेत कई चैंपियनशिप खिताब
देखें वीडियो:
Fox invades the field in Vitality Blast. 😄pic.twitter.com/dENXcc1wIL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2024
वीडियो सामने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने कहा- पहले बारिश,कोहरा, सांप, मधुमक्खियां, कुत्ते मैच में खलल डालते थे, अब एक और जानवर लिस्ट में जुड़ गया है। एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- ऐसा लगता है कि लोमड़ी बल्लेबाजी लाइनअप में शामिल होना चाहती थी या शायद वह शानदार फिल्डिर भी हो सकती है।
मुकाबले की बात करें तो सरे क्रिकेट ने हैम्पशायर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर ने 184 रनों का लक्ष्य रखा जिसे सरे ने ऑलराउंडर सैम करन के शानदार शतक की बदौलत पांच गेंद रहते चेज कर लिया। करन ने महज 58 गेंदों में 102 रन की आतिशी मैच जीताऊ पारी खेली।