• इंग्लैंड में खेले जा रहे वाइटैलिटी ब्लास्ट 2024 टूर्नामेंट के एक मैच में जंगली जानवर मैदान में घुस आया।

  • मैदान में जानवर की एंट्री से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया।

Watch: जब बीच मैच में जंगली जानवर ने मारी एंट्री, सहम गए मैदान में मौजूद खिलाड़ी
क्रिकेट मैच (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जब बीच मैच में कोई अनजान शख्स मैदान पर घुस आता है। लिहाजा, मैच को कुछ समय के लिए कभी-कभार रोकना भी पड़ जाता है। कुछ इसी तरह का उदाहरण इंग्लैंड में देखने को मिला, जब मैदान पर शख्स नहीं बल्कि जंगली जानवर की एंट्री हो जाती है। इस दौरान खिलाड़ी सहम जाते हैं।

बता दें कि इंग्लैंड में इन दिनों वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है। जिसमें हैम्पशायर बनाम सरे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, हुआ यूं कि मैच के दौरान मैदान में एक लोमड़ी घुस जाती है। इस दौरान वह मैदान में इधर-उधर भागने लगती है जिस वजह से कुछ समय के लिए मैच प्रभावित हो गया। हालांकि, लोमड़ी ने किसी को कोई नुकसान पहुंचाया बिना दौड़ती हुए मैदान से बाहर भी चली गई।

यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ है विश्व विजेता, जीत रखे हैं दो ओलंपिक गोल्ड मेडल समेत कई चैंपियनशिप खिताब

देखें वीडियो:

वीडियो सामने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने कहा- पहले बारिश,कोहरा, सांप, मधुमक्खियां, कुत्ते मैच में खलल डालते थे, अब एक और जानवर लिस्ट में जुड़ गया है। एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- ऐसा लगता है कि लोमड़ी बल्लेबाजी लाइनअप में शामिल होना चाहती थी या शायद वह शानदार फिल्डिर भी हो सकती है।

मुकाबले की बात करें तो सरे क्रिकेट ने हैम्पशायर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर ने 184 रनों का लक्ष्य रखा जिसे सरे ने ऑलराउंडर सैम करन के शानदार शतक की बदौलत पांच गेंद रहते चेज कर लिया। करन ने महज 58 गेंदों में 102 रन की आतिशी मैच जीताऊ पारी खेली।

यह भी पढ़ें: मैच में छक्का लगाया तो खैर नहीं, इस क्रिकेट क्लब ने तो हवाई शॉट खेलने पर ही लगा दिया बैन

टैग:

श्रेणी:: टी20 ब्लास्ट वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।