• सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

  • रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद सूर्या को नया कप्तान बनाया गया है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार है भारतीय टीम की जीत का आंकड़ा, जानें कितने मैचों में मिली है जीत
सूर्यकुमार यादव (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया, जिसके बाद ये जद्दोजहद शुरू हो गई कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मट में भारतीय टीम का कप्तान होगा। रेस में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे सामने आ रहा था क्योंकि वह वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान थे और साथ ही उन्हें अच्छा-खासा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। लेकिन, इसके उलट सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है जिन्होंने तीन साल पहले ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए जो एक हद तक लाजमी भी है।

बता दें कि सूर्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के पीछे की बड़ी वजह उनके शानदार खेल के अलावा बेहतरीन लीडरशिप स्किल्स भी है जो कई मैचों में देखने को मिली है। अब तक जितनी भी बार सूर्या को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला, उन्होंने निराश न करते हुए टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की है। आईए उनकी कप्तानी रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तानी न दिए जाने के बावजूद हार्दिक पंड्या ने दिखाया बड़ा दिल, टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को लगाया गले; देखें VIDEO

बता दें कि भारत में मिस्टर 360 डिग्री की उपाधि हासिल कर चुके सूर्या की अगुवाई में भारत ने आठ मैच खेले हैं जिसमें एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, कुल खेले 7 मुकाबलों में टीम को 5 में जीत मिली है जबकि, महज 2 मैचों में ही टीम इंडिया को असफलता हाथ लगी। खास बात ये है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया ( 4-1) को रौंदा और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली।

चूंकि, सूर्या अब भारत के फुल-टाइम टी20आई कप्तान बन चुके हैं, ऐसे में उनपर अब ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ सूर्या अपने नये अध्याय की शुरूआत करेंगे।

यह भी पढ़ें: इस वजह से हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मिली टी20I कप्तानी, चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: सूर्यकुमार यादव

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।