भारतीय टीम बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया। चूंकि, भारत को ट्रॉफी के लिए 2013 के बाद करीब 11 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। यही वजह है कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी इमोशनल हो गए थे। खासतौर पर रोहित, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या तो रोने भी लगे थी जो बयां करती है कि इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में कितने सारे हार्टब्रेक देखें और अब जाकर चैंपियन बनने का मौका मिला।
दूसरी ओर, वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने वाले अर्शदीप सिंह की आंखों में आंसू नहीं थे। ये हम नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है।
यह भी पढ़ें: कामरान अकमल ने उड़ाया सिख समुदाय का मजाक तो भड़क उठे हरभजन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी
दरअसल, हाल में अर्शदीप ने खुलासा किया है कि भारत के फाइनल जीतने पर वह इमोशनल नहीं हुए थे। ‘दि इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक जीत से मैं बहुत खुश था। आईपीएल में मैंने पंजाब किंग्स के लिए कई सारे रोमांचक मुकाबलों में शिरकत की है। शायद यही वजह है कि मेरे अंदर अब कोई इमोशन नहीं बचा है।”
अर्शदीप ने आगे कहा, ”मैं रोने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरे आंखों से आंसू निकले ही नहीं। मेरे सामने रोहित और विराट भाई जिन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। वे अपने इमोशंस को नहीं संभाल पा रहे थे। सच में मैं उनके लिए बेहद खुश था पर पता नहीं क्यों मेरी आंखों से आंसू निकल ही नहीं रहे थे।”
वर्ल्ड कप में अर्शदीप के प्रदर्शन की बात करें तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के बराबर 17 विकेट झटके। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने रन देने में भी काफी कंजूसी की थी।