• पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बाबर आजम पर बड़ा आरोप लगाया है।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर सवालों के घेरे में हैं।

‘शाहीन अफरीदी के खिलाफ लॉबी कर रहे हैं बाबर आजम’, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने दिया चौंकाने वाला बयान
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी सवालों के घेरे में है। खासतौर पर कप्तान बाबर आजम को खूब-खरी सुनाई जा रही है। हाल में एक्टर अहमद अली ने बाबर से देश से माफी मांगने की बात कह डाली थी। वहीं अब पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भी अपनी टीम के कप्तान पर आरोपों की बौछार कर दी है।

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेल चुके बासित ने बाबर पर अपनी कप्तानी बचाने के लिए शाहीन अफरीदी के खिलाफ लॉबी करने का बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बासित ने कहा कि टीम मैनेजमेंट एक रिपोर्ट तैयार कर रही है जिसमें वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन का ठिकरा शाहीन और मोहम्मद रिजवान पर फोड़ा जाने वाला है जो पाकिस्तान के लिए सही नहीं है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित ने कहा, ‘जो रिपोर्ट बना रही है वो शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के खिलाफ बना रही है कि इन्होंने ग्रुपिंग कर दी है। जो गलत है। ये जो रिपोर्ट बना रहे हैं, जिनके दिमाग में ये चीज है कि वो अपना नुकसान इन पर डाल दें, ऐसा मत कीजिएगा। पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी।’

यह भी पढ़ें: इस वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी छोड़ते हैं आसान कैच! प्रैक्टिस के लिए मैट्रेस का इस्तेमाल करती पाकिस्तानी टीम का वीडियो वायरल

बासित का मानना है कि केवल किसी एक खिलाड़ी पर गाज नहीं गिरनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के मैनेजमेंट को लगता है कि रिजवान, शाहीन और बाबर एक पिच पर नहीं हैं। अगर आपने हटाना है तो तीनों की छुट्टी करें। ये नहीं कि दो को कुर्बानी का बकरा बनाएं और तीसरे को हीरो बना दें।’

देखें वीडियो:

शाहीन को कप्तानी से हटाए जाने से नाखुश

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी से हटने के फैसला किया था। जिसके बाद टी20 टीम की कमान शाहीन को दी गई। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में पाकिस्तान को मिली हार के बाद एक बार फिर बाबर को टीम की सौंप दी गई। इसके बावजूद टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मामले पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, ‘आप मुझे बताएं एक लड़के को पांच मैच के बाद कप्तानी से हटा दिया, क्या उसको खलीज नहीं होगी।’

यह भी पढ़ें: ‘पूरे देश से माफी मांगे’, पाकिस्तानी एक्टर अहमद अली ने कप्तान बाबर आजम के खिलाफ खोला मोर्चा

टैग:

श्रेणी:: न्यूज़ पाकिस्तान वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।