• अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में बाबर आजम खेलते हुए नजर आएंगे।

  • बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

वर्ल्ड कप में फेल होने की इतनी बड़ी सजा! अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (फोटो: ट्विटर)

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन हाल के सालों में बेहद खराब रहा है। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी जिसके बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसी बीच अब हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

दरअसल, अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में बाबर खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले कि आप कन्फ्यूज हो, हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि यह पाकिस्तान की नेशनल टीम में नहीं बल्कि जीटी20 कनाडा लीग में होने जा रहा है। इस टी20 लीग में वैंकूवर नाइट्स के लिए ये दोनों खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन के लिए रिजवान को नाइट्स की कमान सौंपी गई है।

फेसबुक पोस्ट पर वैंकूवर नाइट्स फ्रेंचाइजी ने रिजवान को कप्तानी सौंपने की जानकारी दी है। जिसमें लिखा गया है- “सुनो, सुनो! वैंकूवर नाइट्स ने GT20 सीजन 4 के लिए अपना कप्तान चुना है, सर मोहम्मद रिजवान! अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल और तेज विकेटकीपिंग के साथ, वह हमारी जीत की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं। लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ, नाइट्स!”

बता दें कि इस टीम के साथ बाबर और रिजवान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और आसिफ अली भी जुड़े हुए हैं। जबकि कुल 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी जी20 कनाडा लीग में खेलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ये है बाबर आजम की गर्लफ्रेंड! खूबसूरती देख चौंधिया जाएगी आपकी आखें

बाबर और रिजवान के लिए बेहद खराब गया वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में बाबर और रिजवान के प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। पाकिस्तान के कप्तान ने खेले चार मैचों में 40 की औसत से 122 रन जरूर बनाए, लेकिन इस दौरान उनके 100 के स्ट्राइक रेट ने ट्रोलर्स को मौका दे दिया। दूसरी ओर, रिजवान के बल्ले से भी 90 की स्ट्राइक रेट से महज 110 रन निकले। टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे ये दोनों खिलाड़ी कनाडा टी20 लीग में दिखेंगे जहां उनके पास अपनी फॉर्म हासिल करने का शानदार मौका है।

कब से खेला जाएगा टूर्नामेंट

बता दें कि जीटी 20 कनाडा लीग का आयोजन 25 जुलाई से 11 अगस्त तक होना है। टूर्नामेंट की शुरूआत वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच मुकाबले से हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘शादी से बढ़ जाएगा स्ट्राइक रेट’, पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बाबर आजम का खुलेआम उड़ा मजाक

टैग:

श्रेणी:: बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।