• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है

  • सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई तो समापन 7 अगस्त को होगा।

भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें दोनों टीमों के बीच कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले
भारत बनाम श्रीलंका (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होगी जिसका समापन 7 अगस्त को होने वाला है। श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। कुछ ही दिनों बाद स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। 27 जुलाई को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 जुलाई को दूसरा टी20 जबकि 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही आयोजित किए गए हैं।

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। 2 अगस्त को पहला वनडे तो 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

भारत का श्रीलंका दौरा 2024:

  • पहला T20I: 27 जुलाई (पल्लेकेले स्टेडियम)
  • दूसरा T20I: 28 जुलाई (पल्लेकेले स्टेडियम)
  • तीसरा T20I: 30 जुलाई (पल्लेकेले स्टेडियम)

  • पहला ODI: 2 अगस्त (कोलंबो)
  • दूसरा ODI: 4 अगस्त (कोलंबो)
  • तीसरा ODI: 7 अगस्त (कोलंबो)

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम

चूंकि, रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, ऐसे में टी20आई सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या या फिर सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल भारत की कप्तानी कर सकते हैं।

पारी की शुरूआत करेंगे गौतम गंभीर

बता दें कि भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरूआत श्रीलंका दौरे से करने वाले हैं। यानि पूर्व भारतीय खिलाड़ी के लिए यह पहला असाइंनमेंट होगा। गंभीर 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे। दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए भी सनथ जयसूर्या बतौर अंतरिम कोच काम शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी के साथ वाइल्ड लाइफ टूर का मजा लेती नजर आई शुभमन गिल की बहन शहनील, सामने आया VIDEO

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।