भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोलंबो में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की। इसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी की, लेकिन इसके बाद तो मानो बवाल सा मच गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ये आरोप लगा रहे हैं कि हिटमैन ने अपनी खुद की फोटो के साथ छेड़छाड़ की है ताकि ज्यादा फिट दिखा जा सके। इस लिए यूजर्स बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों से रोहित के प्रोफाइल से अपलोड की गई फोटो की तुलना कर रहे हैं। लोगों का दावा है कि भारतीय कप्तान द्वारा शेयर की गई फोटो में उनका पेट नहीं दिख रहा। वहीं BCCI की शेयर उसी तस्वीर में उनका पेट हल्का दिख रहा है। रोहित पर आरोप है कि उन्होंने खुद को स्लिम दिखाने के लिए ऐसा किया है। हालाकि, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। ध्यान देने वाली बात ये है कि रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन तस्वीरों को डिलिट कर दिया है।
Why go to gym when you can do photoshop 😈
– Rohit Sharma pic.twitter.com/cTiefmRrpG— Abhinav (@TotalKohli) July 30, 2024
यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में एक साथ डांस करते दिखे रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्टार खिलाड़ियों का वीडियो खूब हो रहा वायरल
रोहित ने भारतीय टीम को दी बधाई
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20I सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दिया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है। पहले मैच में भारत ने 43 रन से जीत दर्ज की तो दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से मैच जीतने में सफलता हासिल की। जबकि, फाइनल टी20 में भी सुपर ओवर में भारत ने मैच जीत लिया। हिटमैन ने सोशल मीडिया पर T20 सीरीज जीतने की बाद की एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘परफेक्ट स्टार्ट वेल डन टीम’
Perfect start ✅
Well done Team 🇮🇳👏 pic.twitter.com/WnjjXWJnia— Rohit Sharma (@ImRo45) July 30, 2024
बताते चलें कि टी20 के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज की बारी है जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। हिटमैन के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर खेलते हुए दिखेंगे। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा जबकि, दूसरा और फाइनल वनडे 4 और 7 अगस्त को आयोजित होगा। सभी मुकाबले कोलंबो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।