टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत को 13 सालों के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी नसीब हुई। जबकि, अफ्रीकी टीम के ऊपर से चोकर्स का दाग खत्म होते-होते रह गया। पिछले 26 सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही अफ्रीकी टीम को इस बार भी निराशा हाथ लगी। इस वजह से खिलाड़ियों के चेहरों पर हताशा और निराशा के भाव साफ तौर पर देखे जा सकते थे।
जहां एक तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। दूसरी ओर, अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को लेकर खबरें आने लगी कि उन्होंने ने भी टी20आई को अलविदा कह दिया है। वहीं, अब खुद मिलर ने सच्चाई बताई है।
डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की है जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मिलर ने कैप्शन में लिखा, “जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, वे सब गलत हैं। मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।”
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया इन खिलाड़ियों का करियर, देखें संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
David Miller confirms the news of his retirement is fake.
– 'The best is yet to come'. pic.twitter.com/CgaBJmIYvZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2024
बता दें मिलर ने फाइनल में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट किया था। इंस्टाग्राम पर अफ्रीकी खिलाड़ी ने लिखा था- वो इस हार से बहुत दुखी हैं और स्वीकार कर पाना बहुत कठिन काम है। फिर भी हमें अपनी टीम पर गर्व है। माना जा रहा है कि इसी पोस्ट को देखकर फैंस यह मान बैठे कि मिलर ने भी संन्यास लेने का मन बना लिया है।
मिलर के कैच के साथ ही पलट गया मैच
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर खड़े थे मिलर। उन्होंने हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ जोरदार हवाई शॉट मारा। जिसे देखने के बाद लगा कि गेंद छक्के लिए जाने वाली है, लेकिन बीच में आ गए सूर्याकुमार यादव। उन्होंने पहले गेंद को पकड़ा और फिर बैलेंस बिगड़ने पर वापस से मैदान की ओर गेंद फेंका और इस तरह से शानदार कैच को पूरा कर लिया। इसके साथ अफ्रीकी टीम की उम्मीदें खत्म हो गई और भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी।