इंग्लैंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इंग्लिश क्रिकेटर के घर पर दूसरी बार हमले की घटना सामने आई है। उस खिलाड़ी का नाम जेम्स विंस है। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल, इंग्लैंड के हैम्पशायर शहर में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने वाले विंस के घर में एक अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की। इस वजह से उनकी 2 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। हमलावर ने घर पर भी पत्थर मारे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हुडी पहना शख्स उनके घर पर पत्थरों से हमला कर रहा है।
देखें वीडियो:
This footage supplied by Hampshire captain James Vince is of an unprovoked attack on his home.
Vince’s property was vandalised on two separate occasions (April 15 and May 11) forcing his family out.
He is appealing for anyone with information to go to Hampshire Police. pic.twitter.com/Oct9BDTocb
— Alfie House (@AlfieHouseEcho) July 16, 2024
यह भी पढ़ें: एंडरसन के लिए वाइफ ने छोड़ दी मॉडलिंग, बेहद दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी
33 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज विंस मानते हैं कि हमलावरों ने शायद उन्हें कोई और व्यक्ति समझ कर इन घटनाओं को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया। मामले की जांच के लिए खुद हैम्पशायर क्लब सामने आया जिसके लिए एक जांच एजेंसी को हायर किया गया है।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी विंस के घर पर गुंडों ने हमला किया था, जिसमें उनके घर के शीशे टूट गए थे। इसकी मरम्मत में एक महीने का समय लगा, लेकिन कुछ दिनों बाद विंस के घर पर एक बार फिर से हमला किया गया है।
बता दें कि विंस 2009 से ही हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। डोमिस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2015 में इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिल गया। अब तक वह इंग्लिश टीम के लिए 13 टेस्ट, 25 वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें क्रमश: 548 रन, 616 रन और 463 रन बनाए हैं।